लखीमपुर खीरी : उल्लास के साथ मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम ने दिलाया संकल्प
बेहतरीन कामकाज वाले बीएलओ, सुपरवाइजर पुरस्कृत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में उल्लास के साथ शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिए गए। बेहतरीन कामकाज वाले 40 बीएलओ, आठ सुपरवाइजर, डॉयट, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर हुई मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के 27 विजेताओं को सम्मानित किया गया। छह वरिष्ठ नागरिक, 12 दिव्यांग मतदाताओं को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीईओ/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में हुए भव्य आयोजन का शुभारंभ एसपी संकल्प शर्मा ने एडीएम संजय सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह सिंह की मौजूदगी में किया गया। वर्ष में किये गए विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ एवं पेपर कैटिंग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। डीएम दुर्गा ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, नवीन मतदाताओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें मतदान के मूल्यवान अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए। मतदान का अधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है, इसके लिए दुनिया भर के लोगों ने काफी संघर्ष किया है। कार्यक्रम में एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, रेनू मिश्रा, अमिता यादव, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बीएलओ-सुपरवाइजर को डीएम, एसपी ने किया पुरस्कृत
डीएम व एसपी ने लखीमपुर के सुपरवाइजर लेखपाल सौरभ कुमार, श्रीनगर के सुपरवाइजर संग्रह अमीन आशीष सिन्हा, लखीमपुर के बीएलओ महेश्वरी देवी, नीरज मित्तल, स्वप्न सक्सेना, अनीता देवी, वकील खां और श्रीनगर के बीएलओ शिववती, अजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार, मुजीबुर्रहमान, निशा गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलों में एक-एक सुपरवाइजर और पांच-पांच बीएलओ सम्मानित हुए।
इन युवा मतदाताओं का हुआ सम्मान
मतदाता दिवस पर डीएम-एसपी ने लखीमपुर के 18 एवं 19 वर्ष के युवा नए मतदाता सक्षम सिंह कसेरा, आसिफ, जीत कश्यप, वात्सल्य त्रिवेदी, तौहीद, आर्यन सेठ, शिवम भार्गव, निखर गुप्ता, अभिषेक कश्यप, स्नेहा मिश्रा, दिव्या मिश्रा, स्नेहा गौतम, उमरा, कोमल सिंह, बुशरा, अनामिका कुमारी,श्रद्धा सिंह और श्रीनगर के युवा मतदाता विशाल भारती, भगत सिंह, सरिफुन निशा, मोहिनी, शिवानी साहू को इपिक प्रदान कर सम्मानित किया।