बरेली : दहेज में मकान और कार न मिलने पर दिया तीन तलाक, बेटे सहित महिला को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

महिला ने पति, सास और ननद के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। दहेज में कार और मकान न मिलने पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया और बेटे सहित घर से निकाल दिया। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने पति, सास और दो ननदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एजाजनगर गौटिया निवासी रेशमा ने बताया कि नौ वर्ष पहले उसका निकाह मोहल्ले के ही वाजिद हुसैन के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद पति, सास सकीना और ननद रवीना और फरीन एक मकान और कार की मांग करने लगे। बताया कि 2016 में उसने बेटे को निजी अस्पताल में जन्म दिया। जिसका खर्च उसके मायके वालों ने दिया। फरवरी 2020 में पति ने उसे बेटे समेत घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों के कहने पर वह ससुराल चली आई, लेकिन पति, सास और ननदों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उनके जुल्म और बढ़ गए। 22 जनवरी 2025 को चारों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा। जब वह चीखी चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग बचाने आ गए। तब वाजिद ने सभी के सामने उसे तीन बार तलाक दे दिया। उसे और बेटे को घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें - Bareilly: 107 करोड़ से आंवला-रामनगर मार्ग की बदहाली होगी दूर 

संबंधित समाचार