इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने अनोखे अंदाज में भारतियों को दी Republic Day की शुभकामनाएं, देखें वीडियो
लखनऊ, अमृत विचारः भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देशभर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने अनोखे अंदाज में भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारत का राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन’ गाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। मैरी ने अपने पोस्ट में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सशस्त्र बलों और साथ ही दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
To His Excellency @narendramodi, Her Excellency @rashtrapatibhvn, the Indian Allied Forces, my beloved India, and Indian communities across the world, Happy 76th Republic Day!
— Mary Millben (@MaryMillben) January 25, 2025
Let’s sing together! 🇺🇸🇮🇳 #RepublicDay #India #PMModi @PMOIndia @mygovindia @BJP4India @iccr_hq pic.twitter.com/sVEpoSrrCU
मैरी मिलबेन ने राष्ट्रीय गीत गाने की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया है। इस तरह से भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देना उनका पूरी दुनिया में भारत के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने इसके जरिए भारतीय संस्कृति और राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेः 76th Republic Day: 52 सेकंड के लिए थम गई राजधानी, राज्यपाल ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा, देखें Photos
