कानपुर के GT रोड में युवकों ने किया हुड़दंग: बाइकों में खड़े होकर की हूटिंग, पब्लिक परेशान, चंद कदम की दूरी पर थाना और चौकी, पुलिस को भनक नहीं...VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार को बीच सड़क युवकों ने दबंगई की। दबंगई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट काम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूरा मामला चकेरी थानाक्षेत्र का है। 

गणतंत्र दिवस के दिन बाइकों व कारों से निकाली रैली, हूटिंग भी की

दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे है। इसी दौरान एक नहीं सैकड़ों बाइकों व कार से युवकों ने रैली निकाली। इस दौरान युवकों ने नियमों का उल्लघंन भी किया। एक बाइक में तीन लोग सवार दिखे, इसमें किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रहा था। इतना ही नहीं, बाइक में कई युवक खड़े होकर झंडा भी लहराते रहे। बाइकों के पीछे एक कार भी चल रही थी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद का झंडा भी लगा हुआ था।

युवकों ने जीटी रोड पर खूब हुड़दंग काटा

बाइकों में सवार होकर युवक कृष्णा नगर गेट में रुक गए। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार भी रुक गए। हालांकि कुछ देर बाद सभी युवक बाइकों को मोड़कर कृष्णा नगर गेट से शिवकटरा की ओर निकल गए। बाइकों में सवार होकर युवकों ने जीटी रोड पर खूब हुड़दंग काटा। 

500 मीटर की दूरी में चकेरी थाना और 200 मीटर दूर कृष्णा नगर चौकी

बाइकों में सवार होकर युवक हुड़दंग करते रहे, जिससे पब्लिक को परेशानी हुई। महज 500 मीटर की दूरी में चकेरी थाना और 200 मीटर दूर कृष्णा नगर चौकी है, बावजूद इसके युवक हुड़दंग करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। 

चलती ऑटो में खड़े होकर किया स्टंट

गंगा बैराज पर ऑटो गाड़ी और बाइकों से हुजूम निकला। इस दौरान एक युवक चलती ऑटो के ऊपर खड़े होकर स्टंट किया। जिसका वीडियो साेशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन युवक जान जोखिम में डालकर हुड़दंग करता रहा। गंगा बैराज में आने जाने वाले लोगों ने युवक का वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। 

देखिये तस्वीरें... 

IMG_20250126_150950

IMG_20250126_150950

IMG_20250126_151026

IMG_20250126_151409

संबंधित समाचार