'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'द दिल्ली फाइल्स', मिथुन के लुक ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों में समाज और इतिहास के अनदेखे पहलुओं को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह नई फिल्म भी इसी श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
पहला लुक: दमदार और इंटेन्स अवतार
मिथुन चक्रवर्ती का इस फिल्म में एक बेहद अलग और प्रभावशाली लुक देखने को मिला है। हाल ही में रिलीज हुए उनके लुक में वह भारतीय संविधान का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनसान कॉरिडोर में सफेद दाढ़ी और टफ अंदाज में मिथुन का इंटेंस व्यक्तित्व साफ झलक रहा है। उनके इस जोशीले और गंभीर लुक ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म की पृष्ठभूमि
'द दिल्ली फाइल्स' भारत के इतिहास की एक अनकही कहानी, बंगाल त्रासदी पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री ने इसे 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का नाम दिया है। यह फिल्म हमारे इतिहास के एक ऐसे अध्याय को प्रस्तुत करेगी, जिसके बारे में आज भी कम ही लोग जानते हैं।
फिल्म का निर्माण और रिलीज
इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस और तेज नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 'द दिल्ली फाइल्स' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी।
उम्मीदें और चर्चा
मिथुन चक्रवर्ती का यह दमदार लुक और फिल्म की विषयवस्तु पहले से ही काफी चर्चा में है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता को देखते हुए, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- रानी मुखर्जी ने सब्यासाची की 25वीं वर्षगांठ समारोह में बिखेरा जलवा, ब्लैक प्राडा ड्रेस में दिखीं ग्रेसफुल