सौंदर्यीकरण कार्य में देरी से डीएम नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार: शहर के चौराहों और पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य का डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


 लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर के सात चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मानसखंड योजना के तहत पंत पार्क से लेकर नैना देवी मंदिर तक पाथवे और गेट का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, एक माह से अधिक का समय गुजरने के बावजूद पंत पार्क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को असुविधा हो रही है। इसके अलावा, पाथवे पर भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।

निरीक्षण के दौरान डीएम वंदना सिंह ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई रत्नेश सक्सेना, तहसीलदार मनीषा मकराना और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।