लखीमपुर खीरी: जंगल से मिला अधेड़ का शव, शरीर पर थे चोट के निशान, हत्या की आशंका

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मैलानी क्षेत्र में जंगल के भीतर एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव की एक आंख और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना मैलानी के गांव छेदीपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसके चाचा रमेश चंद्र (55) की टेढ़वा चौराहा के पास चाय की दुकान हैं। रोज की तरह रविवार को अपनी दुकान बंद कर चाचा घर आ रहे थे। पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना दी कि उसके चाचा का शव जंगल में पड़ा है। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव देखा तो शव की एक आंख पर गंभीर चोटें के निशान थे। वहीं सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार होने की वजह से सूजन दिखाई दिख रही थी। शव के हाथ पर भी चोट लगी थी। होटल और घर के बीच करीब आठ सौ मीटर की दूरी पर शव जंगल में मिला है। परिवार वालों ने हत्या कर शव जंगल में डाले जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने मारा छापा...दो पादरी गिरफ्तार