Kanpur में शादी में आई घोड़ी ने बच्चे को मारी लात, मौत: परिजनों में मचा कोहराम, घटना सीसीटीवी में कैद

Kanpur में शादी में आई घोड़ी ने बच्चे को मारी लात, मौत: परिजनों में मचा कोहराम, घटना सीसीटीवी में कैद

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है। जहां बरात में आई घोड़ी के दुलत्ती मारने से खेल रहा बच्चा चबूतरे से टकरा गया। हादसा देख लोग दौड़े और आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की पुलिस से मांग की है।  

हनुमंत विहार ठाकुर चौराहा के पास रहने वाला सुरेश चंद्र गुप्ता ई रिक्शा चालक है। वह मूलरूप से फतेहपुर के खागा के निवासी हैं। सुरेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार को वहीं के रहने वाले एक बाजपेई परिवार में शादी समारोह था। उनके बेटे की बरात जाने से पहले उनके घर के पास मंदिर में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर परिवार के साथ पूजा करने आया था।

इस दौरान उनका छह वर्षीय बेटा कृष्णा मंदिर के पास खेल रहा था। इस दौरान घोड़ी ने दुलत्ती पीछे से गुजर रहे कृष्णा मार दी। इससे उसका सिर व गर्दन चबूतरे से टकरा गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन परिवार के लोग पहले कर्रही के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर होने के चलते साकेत नगर के एक निजी अस्पताल और फिर वहां से गोविंद नगर और सर्वोदय नगर के रीजेंसी अस्पताल ले गए, जहां से रेफर किया गया।

सोमवार दोपहर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की जानकारी होने पर हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी को चेक किया। जिससे घटना स्पष्ट हो गई। इसके बाद वह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने जब मृतक कृष्णा के पिता सुरेश से कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी तो उन्होंने इंकार कर दिया। घटना के बाद उन लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।

बच्चे की मौत के बाद मां स्वाति और बड़ा भाई शिवा बदहवास हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें संभालते रहे। पिता भी पिता भी रोते रहे। मोहल्ले के लोग परिवार का गम देखकर खुद के आंसू नहीं रोक सके। मां ने रोते हुए कहा कि बड़ी मिन्नतों के बाद 11 साल बाद उनके दूसरी संतान हुई थी। 

इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि घोड़ी के लात मारने से बच्चे की मौत हुई है। परिवार के लोगों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। परिवार के लोग पोस्टमार्टम और कार्रवाई नहीं चाहते हैं। अगर वह तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा तफरी, दमकलकर्मी काबू पाने में जुटे

 

 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा