'अपने देशवासियों के लिए मिलकर काम करेंगे': पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर की बातचीत, दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

नई दिल्ली। दोनों ने मिल काम करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की और दोनों शीर्ष नेताओं ने दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। मोदी ने ट्रम्प को ऐतिहासिक रूप से दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने पर बधाई दी। 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, “मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।” 

ट्रम्प ने अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के अपने तीसरे चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। ट्रम्प 2014 का चुनाव जीतने के बाद 2019 में अपना दूसरा चुनाव हार गए थे। इस बार वाशिंगटन में उनके शपथग्रण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया था। 

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में भाभी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देवर बोला- मना करने पर भी नहीं माना तो मार डाला

 

संबंधित समाचार