Kanpur Dehat में भाभी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देवर बोला- मना करने पर भी नहीं माना तो मार डाला

Kanpur Dehat में भाभी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देवर बोला- मना करने पर भी नहीं माना तो मार डाला

कानपुर देहात, अमृत विचार। खुद के अलावा भाभी का दूसरे से प्रेम प्रसंग होने में नाराज देवर ने अपने चचेरे भाईयों के साथ मिलकर युवक की बांके से हत्या की थी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिनी गांव के मजरा श्यामगढ़ निवासी रामविलास उर्फ मंगू के एकलौते बेटे बीएससी के छात्र विकास (19) का खून से लथपथ शव गुरुवार देर शाम गांव किनारे नहर बंबी के पास पड़ा मिला था। उसके गर्दन व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। 

मामले में मृतक के पिता रामविलास ने गांव के संजीव कुमार, बब्बू, सर्वेश व संजीव की पत्नी नीरज के खिलाफ षड्यंत्र के तहत बेटे को गांव किनारे बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व एएसपी राजेश पांडेय ने छानबीन कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सर्वेश व उसकी पत्नी नीरज देवी व भाई सर्वेश को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। 

वहीं रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी सर्वेश व शिवम उर्फ कल्लू को सदगुरु स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सर्वेश कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि भाभी नीरज देवी व उसका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है। भाभी के विकास से भी प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी पर उसे अच्छा नहीं लगा। उसने अपने चचेरे भाई शिवम उर्फ कल्लू व भाभी नीरज देवी के साथ षड़यंत्र रचा था और भाभी को कहकर विकास को खेतों पर बुला लिया। 

मैंने विकास से अपनी भाभी से मिलने व उससे बातचीत करने को मना किया, लेकिन वह नहीं माना। जिसपर उससे बहस होने लगी और उसने विकास पर लोहे के बांके से हमला कर दिया। शिवम उर्फ कल्लू ने विकास को पीछे से पकड़ लिया था। बाद में शव पटरी पर छोड़कर भाग गए। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में शादी में आई घोड़ी ने बच्चे को मारी लात, मौत: परिजनों में मचा कोहराम, घटना सीसीटीवी में कैद

 

ताजा समाचार

Double murder in Lucknow: सिपाही ने पत्नी से फोन करवा उसके प्रेमी को बुलाया, फिर गला रेतकर दो लोगों की हत्या
महोबा में कक्षा सात के एक छात्र और छात्रा ने स्कूल परिसर में खाया जहर; शिक्षकों के फूले हाथ-पांव
SRH vs RR : ईशान किशन ने जड़ा सीजन का पहला शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 287 रन का टारगेट
बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी