सरकारी कर्मचारियों को इनकम टैक्स में 10 लाख तक की मिले छूट, इप्सेफ ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने देश भर के कर्मचारियों को इनकम टैक्स में 10 लाख तक छूट देने की मांग की है। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है।

इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा, महासचिव प्रेमचंद और उप महासचिव अतुल मिश्रा ने बताया है कि देशभर में निरंतर बढ़ रही महंगाई और अन्य दैनिक खर्चों के कारण वेतन कम पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को राहत की मांग जरूरी है। इप्सेफ की तरफ से कहा गया है कि कर्मचारियों को इस भीषण महंगाई में अपने परिवार के भरण पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इनकम टैक्स में छूट देना आवश्यक हो गया है।

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: साधु-संतों के साथ मंत्रोच्चार के बीच अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

संबंधित समाचार