Bareilly: चॉकलेट का वादा रह गया अधूरा, बच्चे करते रहे इंतजार...मौत की सूचना से बिलख उठा परिवार
बरेली, अमृत विचार: हरूनगला निवासी कीरत मूंगफली बेंचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को दोपहर 2 बजे जब वह मूंगफली बेचने के लिए घर से निकला तो बेटे और बेटी से चाकलेट व अन्य खाने पीने की वस्तुएं लाने का वादा करके गया था। बच्चे पिता के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन चाकलेट की जगह जैसे ही परिवार को कीरत की मौत की सूचना मिली।
अस्पताल से जमुना प्रसाद बेटे कीरत का शव लेकर जैसे ही घर पहुंचे, वैसे ही पूरा मोहल्ला बच्चों और महिलाओं के सब्र का बांध टूट पड़ा। कीरत के शव को चिपटकर सब रोने लगे। कीरत की मां माया देवी कभी बेटे के शव को दुलारती हुई चीख पड़ती तो कभी एक टक देखती रहतीं। वहीं पत्नी श्रद्धा भी बार बार एक बार उठकर बोलने को कह रही थी, लेकिन कीरत कैसे बोलता अब वह इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं पिता जमुना प्रसाद गम में चुपचाप बैठे हुए थे। वह सिर्फ ईश्वर को याद कर रहे थे। भाई मैकूलाल और प्रेमपाल भी बार बार रोकर रोकर भाई को उठाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कीरत चिर निद्रा में सो चुका था। वहीं दूसरी ओर मन्नू और श्रद्धा पिता से बार बार कहते कि एक बार उठ जाओ अब वे लोग कभी खाने पीने की चीज नहीं मांगेगे। बच्चे कीरत का शव झकझोर कर उठने के लिए बोल रहे थे। जब बच्चे शव झकझोर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि जैसे वे सोए हुए सिस्टम को जगाने का प्रयास कर रहें कि आखिर छुट्टा पशु कब तक निर्दोष लोगों की जान लेते रहेंगे।
हरूनगला में पहले से है सांड़ों का आतंक
सांड़ों के हमले में पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। अब तक इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जब कोई मौत हो जाती है तो कुछ दिन अभियान चलता है, फिर बंद हो जाता है- आकाश।
मुझसे मेरा भाई छीन लिया। हरूनगला मंडी के पास इससे पहले भी सांड़ कई लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम सोया है। कब तक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा- मैकूलाल।
कुछ दिन पहले सब्जी मंडी के पास एक बाइक सवार पर सांड़ ने हमला कर दिया था। लोगों ने उसे भगाया लेकिन बाइक सवार गंभीर घायल हो गया था। आवारा सांड़ों को फौरन पकड़ना चाहिए- अनुराग।
नगर निगम की लापरवाही से अक्सर कई लोगों की जान चली जाती है, तमाम लोग हाथ-पैर तुड़वा लेते हैं। इस ओर नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए- वीरपाल।
लगातार मौतें... कब यमदूत बन जाएं सांड़, कुछ पता नहीं
वर्ष 2024 में सांड़ों ने कई लोगों की जान ली। तीन जनवरी को सीबीगंज के मथुरापुर गांव में एक सांड़ ने नमकीन कंपनी के सुपरवाइजर अनिल पर बाइक से फैक्ट्री जाते समय हमला कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। नौ जनवरी को शहर में झूलेलाल पार्क के पास डेलापीर मंडी से माल लेने जा रहे बनवारी लाल की सांड़ के हमले के बाद मौत हो गई। संजयनगर निवासी सेवानिवृत्त गन्ना प्रबंधक करुणा शंकर पांडेय को 24 जनवरी को सांड़ ने मार दिया।
इसके बाद 29 जनवरी को सुभाषनगर के नेकपुर गौंटिया निवासी राजवीर को सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया, गंभीर घायल राजवीर ने आठ फरवरी को दम तोड़ दिया था। तीन फरवरी को शाही के सीहोर गांव के बुजुर्ग जागनलाल की जान आवारा सांड़ ने ले ली। 16 फरवरी आंवला के मनौना निवासी सतेंद्र पर बाइक से जाते वक्त सांड़ ने हमला कर दिया, उनकी मौके पर ही मोत हो गई। इसी दिन फतेहगज पश्चिमी के गांव औंध में सांड़ के हमले से राकेश की मौत हो गई। 21 मार्च को सुभाषनगर के करेली निवासी लालता प्रसाद को सांड ने मार डाला। 12 जून को भमोरा के गांव फिरोजपुर के किसान राधेश्याम पर हमला कर सांड़ ने उनकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फौजी के साथ मारपीट, गाली-गलौज का किया था विरोध, फिर ससुर और साले ने बरसाए लाठी-डंडे
