Bareilly: फौजी के साथ मारपीट, गाली-गलौज का किया था विरोध, फिर ससुर और साले ने बरसाए लाठी-डंडे
By Vikas Babu
On

कैंट, अमृत विचार : जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी इन दोनों छुट्टी पर आया हुआ है। वह बदायूं जिले के रघुनाथपुर पीपरी का रहने वाला है। रविवार को वह थाना कैंट के कांधरपुर स्थित ससुराल में पत्नी एकता को लेने आया था। फौजी का आरोप है कि उसका साला विवेक उर्फ जट्टा व ससुर वीरपाल सिंह उसे गाली देने लगे।
विरोध करने पर लाठी डंडों से पीटा। साले ने जान से मारने की धमकी दी। ससुरालियों ने फौजी को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए, यह कहकर घर से भगा दिया। फौजी ने रविवार देर रात कैंट थाने में साले तथा ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: छात्रा को शर्मसार करने वाला कौन? जरूरत के वक्त ना मिला सेनेटरी पैड, CCTV बताएगा सच!