Bareilly: छात्रा को शर्मसार करने वाला कौन? जरूरत के वक्त ना मिला सेनेटरी पैड, CCTV बताएगा सच!
दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई, प्रधानाचार्य, स्टाफ और छात्राओं के बयान दर्ज

बरेली, अमृत विचार : रिखी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक छात्रा को सेनेटरी पैड देने से इन्कार कर शर्मसार होने के लिए मजबूर करने का मामला शासन तक पहुंचने के बाद सोमवार को डीआईओएस ने इस मामले में गंभीरता दिखाई। उन्होंने खुद कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य और स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की और फिर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। उम्मीद जताई जा रही है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चल जाएगा कि छात्रा के अभिभावक के आरोप सच हैं या प्रधानाचार्य की ओर से दी जा रही सफाई।
छात्रा के अभिभावक ने इस मामले में राज्य महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, डीएम और डीआईओएस से शिकायत की थी। आरोप था कि रिखी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी को शुक्रवार को कॉलेज में ही मासिक धर्म शुरू हो गया। उसने प्रधानाचार्य से सेनेटरी पैड की मांग की लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। यही नहीं, उसे अपने कार्यालय के बाहर खड़ा रखा और अंदर नहीं आने दिया। उनकी बेटी के कपड़े खराब हो गए। उसे उसी हालत में शर्मसार होते हुए घर लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना का शासन के संज्ञान लेने के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने एक दिन पहले डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार को तलब कर जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद सोमवार को डीआईओएस ने खुद कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य और स्टाफ से घटना के बारे में पूछताछ की। जांच के लिए गठित की गई दो सदस्यीय कमेटी ने भी प्रधानाचार्य और स्टाफ के बयान लेने के बाद छात्रा के साथ पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं और जिनके साथ वह घर लौटी थी, उनके भी बयान लिए। अब कमेटी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करेगी ताकि आरोपों की सच्चाई सामने आ सके। बता दें कि कॉलेज की प्रधानाचार्य ने छात्रा के आरोपों को गलत बताया है।
जांच के लिए जीआईसी और जीजीआईसी की महिला उप प्रधानाचार्यों की दो सदस्यीय कमेटी बनाई है जो मंगलवार को जांच रिपोर्ट देगी। शासन स्तर से इस मामले में जांच की मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएम ने भी दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी- डॉ. अजीत कुमार, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- बरेली: सौतेले भाई ने पेट्रोल पंप संचालक को गिरा-गिराकर पीटा...देखिए वायरल वीडियो