मुरादाबाद : सौर ऊर्जा का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ऐंठ लिए साढ़े पांच लाख रुपए...तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

मुरादाबाद : सौर ऊर्जा का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ऐंठ लिए साढ़े पांच लाख रुपए...तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

मुरादाबाद। सौर ऊर्जा का ठेका दिलाने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर तीन शातिर अपराधियों ने एक ठेकेदार से लाखों रुपए हड़प लिए। एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन के क्षेत्र पोस्ट काजीपुरा निवासी मौहम्मद शमीम ने एसएसपी सतपाल अंतिल को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि लखनऊ निवासी वीर सिंह उर्फ सुधीर, अमित श्रीवास्तव और जिला बनारस निवासी चन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का ठेका दिलाने के नाम पर सौदा तय किया था। जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीनों आरोपियों द्वारा उससे साढ़े पांच लाख रुपए की मोटी रकम को वसूल कर ली गई।

पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व यह रकम उनको अलग-अलग तरीके से दे दी गई। लेकिन, रकम देने के दो साल बीत जाने पर भी उसे किसी तरह का कोई ठेका नहीं मिल पाया है। पीड़ित ने एसएसपी सतपाल अंतिल से इन तीनों आरोपियों पर पैसा वापस मांगने पर इनके द्वारा गाली-गलौज, मारपीट , जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। 

एसएसपी सतपाल अंतिल ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को इस मामले में तत्काल तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर अलग-अलग सात संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम को गठित कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : टाउनहॉल क्षेत्र में जेसीबी लेकर पहुंची नगर निगम की टीम, हटवा रही अतिक्रमण...दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

ताजा समाचार

Kanpur में डिप्टी सीएम ने ग्रामीण भाषा में किया संवाद, बोले- ‘कहां हैं प्रधान? कउनो प्रधान इय्हां आवा है का’, खूब बजीं तालियां
हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक
बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन