देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक और अक्षम्य: हाईकोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार: हाईकोर्ट ने खानपुर में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए टिप्पणी की है कि देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है। साथ ही, हरिद्वार के जिलाधिकारी (डीएम) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 वर्तमान व पूर्व विधायक के बीच सरेआम हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी और अपशब्दों के प्रयोग के वीडियो व समाचार प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया की सुर्खियां बनने से उत्तराखंड की छवि खराब होने से चिंतित हाईकोर्ट के अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेशों का पालन न होने पर चिंता व्यक्त की। इस आदेश में राजनीति  का अपराधीकरण रोकने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

हाईकोर्ट में पेश हुए डीएम, एसएसपी
हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार दोपहर बाद डीएम और एसएसपी हरिद्वार वर्चुअल माध्यम से हाईकोर्ट में पेश हुए। कोर्ट को बताया कि, वर्तमान व पूर्व विधायक दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रणव सिंह जेल में हैं और उमेश कुमार जमानत पर हैं। दोनों आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और उनको दी गई सुरक्षा हटाने की सरकार समीक्षा कर रही है। दोनों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में 19-19 मुकदमे लंबित हैं।

12 को दें शपथ पत्र के साथ रिपोर्ट
हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 12 फरवरी नियत करते हुए डीएम व एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, दोनों के खिलाफ चल रहे मुकदमों, आपराधिक रिकॉर्ड, 25 व 26 जनवरी 2025 को हुई घटनाओं की वीडियो क्लिप, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही रिपोर्ट आदि शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए।