Azamgarh News : गृह क्लेश से तंग आकर बुजुर्ग दम्पति ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर भी रूह जाएगी सहम...जानें पूरा मामला
अमृत विचार, आजमगढ़ : जिले के सिधारी क्षेत्र में गृह क्लेश से तंग आकर एक वृद्ध दंपति ने मंगलवार को चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी बसंता (70) एवं बरती देवी (68) अपने बहू बेटों के साथ रहते थे । घर पर छोटा बेटा एवं बड़ी बहू रहती थी जबकि बड़ा बेटा बाहर नौकरी करता है । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच के बाद पता चला कि सास और ससुर से बहू की रोज अनबन होती थी।
रात में भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी से तंग आज वृद्ध दंपत्ति दोपहर बाद गांव छोड़कर बाहर निकल गए और सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के आगे सिधारी हाल्ट के पास कूद कर जान दे दी।
यह भी पढ़ें- जिलाधिकारी का निर्देश : अगर बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी की बस, तो चालकों पर होगा जुर्माना
