बदायूं: गुजरात की ये लड़कियां करती हैं हाईवे पर अवैध वसूली, वीडियो हुआ था वायरल
कछला, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कछला कस्बा के पास वाहनों को रोककर अनाथ बच्चों के नाम पर चालकों से अवैध वसूली करने पर पुलिस ने सात युवतियों को हिरासत में लिया है। युवतियां नेपाली लग रही हैं। कुछ युवतियां फौजी रंग की ड्रेस में हैं। चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया।
चार दिन पहले एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ था। कुछ युवतियां राजमार्ग पर वाहनों को रोककर अनाथ बच्चों के नाम पर चालकों से 100 से 200 व 500 रुपये तक की वसूली कर रही थीं। राजमार्ग पर चेकिंग समझकर कुछ लोग अपने वापस मोड़कर तेजी से लौटे थे। मंगलवार को भी पुलिस को सूचना मिली। कछला चौकी पुलिस राजमार्ग पर पहुंची। सात युवतियों को वसूली करते रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास से पहचान पत्र नहीं मिला लेकिन सभी ने खुद को गुजरात निवासी बताया है। इस प्रकार की हरकत दोबारा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
