कानपुर में मौनी अमावस्या पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ लगा रहे डुबकी, पीएसी व जल पुलिस तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा तटाें पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु हर हर महादेव, हर-हर गंगे के उद्घोष से गंगा में स्नान कर पुण्य की डुबकी लगा रहे। श्रद्धालुओं ने पितरों को जल अर्पित कर पूजा अर्चना भी की। गंगा घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, पीएसी व जल पुलिस तैनात रही।

Mauni Amavasya Kanpur 1

मौनी अमावस्या के दिन मैस्कर घाट, सरसैया घाट, अटल घाट, गोला घाट व बिठूर घाट समेत पूरे शहर के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी। सभी घाटों पर ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु स्नान करने के लिए आए। वहीं, कई श्रद्धालुओं ने मौन डुबकी लगा कर पूरे दिन का मौन व्रत भी धारण किया। 

Mauni Amavasya Kanpur 2

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने मैस्कर घाट व कोयला घाट का नाव से भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने, भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने व किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने अटल घाट का निरीक्षण किया।

Mauni Amavasya Kanpur 3

Mauni Amavasya Kanpur 4

ये भी पढ़ें- कानपुर में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराना युवती को पड़ा भारी: सोशल मीडिया पर सेक्सुअल कमेंट कर एडिट की फोटो, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार