Kanpur: जिलाधिकारी ने लापरवाह कर्मचारियों की मांगी रिपोर्ट, मनमानी करने वाले लेखपाल को फटकारा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

डैशबोर्ड की बैठक में रैंक गिरने पर नाराजगी जताई

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विभागाध्यक्षों पर रैंकिंग गिरने पर नाराजगी जताई है। उनसे कामचोर अधीनस्थों की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही 3 दिन में कार्यों की समीक्षा करने को कहा है, जिससे रैंकिंग सुधारी जा सके। जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित सभागार में सीएम डैश बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की। 

उन्होंने पशु पालन, पर्यटन, जल निगम (ग्रामीण), डीसीएनआरएलएम, जिला पंचायत राज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण आदि विभागों की सी, डी, ई रैंक आने पर उन्होंने विभागाध्यक्षों पर नाराजगी जताई। कहा कि रैंकिंग नहीं सुधरी तो कड़ी कार्रवाई होगी। 

उन्होंने सहकारी दुग्ध समितियों का गठन समय से न किए जाने महाप्रबंधक दुग्ध विकास को सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीडीओ दीक्षा जैन से रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के कार्यों की समीक्षा करने को कहा। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा भी मौजूद रहीं।

मनमानी करने वाले लेखपाल को डीएम ने फटकारा

लेखपाल की मनमानी की वजह से पीड़ित पिछले करीब डेढ़ महीने से तहसील के चक्कर काट रहा था। डीएम के सामने जब मामला आया तो उन्होंने एसडीएम पर नाराजगी जताते हुए लेखपाल को फटकार लगाई। आख्या जमा न करने पर उसको निलंबित करने के निर्देश दिए।जाजमऊ क्षेत्र के तिवारीपुर के रहने वाले मिजाजी लाल ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। 

एसडीएम सदर की कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए वाद दाखिल किया था। एसडीएम सदर ने संबंधित लेखपाल अर्पित कटियार से अराजियों के संबंध में निरीक्षण कर कब्जा व काबिज व्यक्तियों का डाटा 12 दिसंबर से पहले पेश करने को निर्देशित किया था लेकिन लेखपाल ने आख्या उपलब्ध नहीं कराई। उसकी शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को कॉल कर नाराजगी जताई। कहा कि लेखपाल यदि मंगलवार तक आख्या जमा नहीं करते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केस्को रेड टीम के पास अब रहेगा आईडी कार्ड, नकली विजिलेंस टीम की खबर वायरल होने के बाद लिया गया निर्णय

 

संबंधित समाचार