Kanpur: केस्को रेड टीम के पास अब रहेगा आईडी कार्ड, नकली विजिलेंस टीम की खबर वायरल होने के बाद लिया गया निर्णय
कानपुर, अमृत विचार। बिजली चोरों पर लगाम लगाने के लिए केस्को की विजिलेंस टीम है, इसके अतिरिक्त नई व्यवस्था में मीटर टेस्टिंग व रेड टीम को एक कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने टीम को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था सोशल मीडिया में केस्को की नकली विजिलेंस टीम की खबर वायरल होने का संज्ञान लेकर हुई है।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को सूचना के आधार पर अधिशासी अभियंता के निर्देश पर रेड टीम ने अवर अभियंता रामकुमार के नेतृत्व में रामादेवी क्षेत्र में जांच की थी। परिसर में अनियमितता मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस रेड में जिस वाहन का प्रयोग किया गया वह अधिशासी अभियंता रेड टीम को आवंटित है।
उन्होंने बताया कि केस्को में दो दिसंबर 2024 से नई प्रणाली शुरू की गई है। इसमें मीटर टेस्टिंग व छापा (रेड) टीम को एक किया गया है। टीम में अधिशासी अभियंता कुलदीप को तैनात कर टीम में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, अवर अभियंता राम कुमार, श्याम किशोर, राम नरेश व राम प्रसाद पाल, योगेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, श्रमिक राकेश व जुबैर अहमद को शामिल किया गया है।
केस्को एमडी ने इस रेड टीम के सभी सदस्यों को आईडी कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिए हैं।नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक शहर से रोजाना 1150 मीट्रिक टन कचरा उठाया जाता है जिसमें से 35 परसेंट गीला कचरा और 65 परसेंट सूखा कचरा होता है। गीला-सूखा कचरा मिक्स होने से इसका निस्तारण ठीक से नहीं हो पाता जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में नगर निगम अच्छा नहीं कर पाता है।
