'Kanpur के रीजेंसी अस्पताल में बड़े पैमाने पर हो रहा आर्थिक शोषण': BJP विधायक सांगा ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल की भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि रीजेंसी हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल है, जहाँ पर पूरे प्रदेश से मरीज इलाज के लिये आते हैं। लेकिन, अस्पताल द्वारा मरीजों का बड़े पैमाने पर आर्थिक शोषण किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल द्वारा कई सरकारी योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की जाती है। WhatsApp Image 2025-01-29 at 7.29.34 PM

कहा कि पिछले दिनों सेन्ट्रल विजिलेन्स कमीशन की जांच में अनियमितता पकड़े जाने पर रिजेन्सी हॉस्पिटल को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल से बाहर कर दिया गया था। अस्पताल में जांचों के नाम पर मरीजों से बड़े पैमाने पर धन उगाही भी की जाती है। इसलिए रीजेंसी हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे गरीबों के आर्थिक शोषण व अनियमितता करने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें-Kanpur में साहब लारी के गिरफ्तार होने की सूचना, अनवरगंज में दुकान में घुसकर की थी मारपीट

 

 

संबंधित समाचार