लखीमपुर खीरी : मारपीट के बाद गायब युवक का नाले में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक आरोपी हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला अस्पताल के गेट के पास मंगलवार की शाम हुई मारपीट के बाद से रहस्यमय तरीके से गायब हुए नई बस्ती निवासी एक युवक का मोहल्ले के ही एक नाले में शव बरामद हुआ है। परिवार वाले कुछ लोगों पर हत्या कर शव नाले में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी समीर अहमद (27) मंगलवार की रात जिला अस्पताल के गेट पर गया था। वहां पर एक फल के ठेले के पास उसका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया।। बताते हैं कि इस दौरान उसकी युवकों ने पिटाई कर दी। वह किसी तरह से छूटकर अपने घर की तरफ भाग गया। युवकों ने उसको मारने के लिए दौड़ाया भी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। देर रात परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका कही पता नहीं चला। सुबह परिवार के लोग सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तभी समीर का शव उसके घर के पास ही नाले में पड़ा हुआ देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने शव को नाले से बाहर निकाला। सूचना पाकर शहर कोतवाल अंबर सिंह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हिदायतनगर निवासी एक युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर जाहिराना चोटों के निशान नहीं है। सर्दी और रातभर शव पानी में रहने के कारण अकड़ गया था। परिजनों के अनुसार मृतक का मोबाइल गायब है। पुलिस मोबाइल तलाश रही है। परिजन बताते हैं कि जब देर रात समीर घर नहीं पहुंचा तो उसके मोबाइल पर कॉल की गई। घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। सुबह करीब न 5 बजे फोन बंद हो गया। उधर पुलिस ने पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर में साली को अकेला पाकर जीजा ने बनाया हवस का शिकार

संबंधित समाचार