Kanpur IIT में कार्यरत प्रोजेक्ट इंजीनियर का यौन उत्पीड़न: शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, प्रोजेक्ट मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आईआईटी एक बार फिर यौन उत्पीड़न के मामले में चर्चा में आई है। इस बार ये गम्भीर आरोप आईआईटी में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाली इंजीनियर ने प्रोजेक्टर मैनेजर पर लगाया है। आरोप है कि उसने शादी का झांसा दिया फिर यौन संबंध बनाए। इस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। 

नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक युवती कानपुर आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी के एक प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर काम कर रहीं हैं। युवती ने गंभीर आरोप लगाया है, कि इंदौर निवासी उसके प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। ये घटना वह पिछले एक वर्ष से करता चला आ रहा है। जब उन्होंने शादी के लिए कहा तो मैनेजर ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इससे आहत होकर उसने घटना की जानकारी आईआईटी प्रशासन दी। इसके बाद कल्याणपुर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद आनन फानन आईआईटी प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी। वहीं पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर तहरीर मिलते ही आरोपी शुभम के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने, धमकी देने और मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

इस संबंध में मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को छात्रा का मेडिकल कराया गया है। जल्द ही उसका मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराया जाएगा। मालूम हो कि डेढ़ महीने के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। जहां आईआईटी की एक रिसर्च स्कॉलर ने भी 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने की रिपोर्ट एसीपी मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है।

संबंधित समाचार