पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- भारत की आत्मा हैं महात्मा गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा है कि वह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार और भारत की आत्मा हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, “गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है।”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन।” इसके साथ ही उन्होंने गांधी जी को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट की और कहा कि वह हिंदुस्तान के सबसे निडर व्यक्ति थे। अंग्रेज उन्हें डराने की कोशिश करते थे, लेकिन वह डरते नहीं थे। उनके सिद्धांत आज हर भारतीय के जीवन के लिए एक आदर्श है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: 'नो हेलमेट नो फ्यूल' नियम को बंद करे जिला प्रशासन, डीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार