मुरादाबाद : महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखा पुल पर राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित 

महानगर कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा व अन्य

मुरादाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखा पुल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने और संचालन सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने किया। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देश की जनता अहिंसा,सत्य और सामाजिक न्याय की विरासत के लिए याद करती है। उन्हें दुनिया बापू के नाम से जानती है और उनके विचार और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेती हैं। बापू के विचार आज भी देश वासियों को याद हैं । 30 जनवरी  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हम उस महान आत्मा को याद करते हैं जिन्होंने अपना जीवन देश की स्वतंत्रता और समाज की एकता के लिए समर्पित किया।

महात्मा गांधी ने हमें सत्य,अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमें सिखाया कि सच्ची शक्ति अहिंसा में है और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए। उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने से हम एक बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करें। श्रद्धांजलि सभा में  महानगर अध्यक्ष के अलावा अनुराग शर्मा, पीसीसी सदस्य एडवोकेट आनंद मोहन गुप्ता,अमित गगनेजा, मो. शादान, अब्दुल रऊफ, सिराज अंसारी, लईक पाशा, जाकिर पहलवान, आलोक खन्ना, जमील अहमद, मो. अशरफ,रफी अंसारी, परवीन आदि मौजूद रही।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व अन्य।

1

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया नमन
मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को पार्टी के गुरहट्टी कार्यालय पर जिला इकाई के पदाधिकारी इकट्ठा हुए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े संस्मरणों व आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को वैश्विक स्तर पर अद्वितीय बताया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आज गोडसे समर्थकों की सत्ता है। गांधीजी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों पर इनका विश्वास नहीं है। सभी ने इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अफजल साबरी, दर्शन लाल थरेजा, सतीश दिवाकर, राजेन्द्र वाल्मीकि, अनवर अली, जुनैद पार्षद, मंगलसेन, बन्ने पहलवान, गौरव त्रिवेदी, बब्बन अब्बासी, तस्लीम सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आगरा स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्कूटी, छात्रा की मौत...बड़ी बहन घायल

संबंधित समाचार