Maha Kumbh 2025: मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पहुंचे महाकुंभनगर, किया स्थलीय निरीक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महाकुंभ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार गुरुवार को हादसे के कारणों की पड़ताल करने महाकुंभ नगर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

महाकुंभ नगर के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्णा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मनोज कुमार सिंह और प्रशांत कुमार ने अखाड़ा मार्ग और आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी मेला क्षेत्र की निगरानी के बने वॉच टॉवर भी पहुंचे जहां कृष्णा दोनो अधिकारियों को हादसे के बारे में बताते दिखे। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं जहां हादसे की पड़ताल के साथ बसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है। 

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर बेरीकेडिंग टूटने के बाद मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी थी और 60 अन्य घायल हो गये थे। हादसे के कारणों की जांच के लिये मुख्यमंत्री योगी ने एक तीन सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया है जो शुक्रवार को यहां स्थलीय निरीक्षण करेगा। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ : न्यायिक आयोग ने शुरू की मामले की जांच, एक महीने में सौंपेंगे रिपोर्ट

संबंधित समाचार