हल्द्वानी: केरल ने 1-0 से मैच किया अपने नाम, मणिपुर का नहीं खुला खाता
अमृत विचार, हल्द्वानी। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में दूसरा पुरुष फुटबॉल मैच केरल और मणिपुर के बीच हुआ। जिसमें 45 मिनिट तक दोनों ही टीम एक गोल भी नहीं कर पाई। वही सेकंड हाफ की शुरुआत में ही पहला गोल के साथ केरल ने अपना खाता खोला। अपनी टीम के लिए जर्सी नंबर 8 बिबिन ने पहला गोल किया। वही सेकंड हाफ में न तो केरल गोल कर पाई और न है मणिपुर। केरल की टीम ने एक गोल कर 1-0 से मैच अपने नाम किया।
