कानपुर में गांजा तस्कर व बमबाज अंकित तुत्तल गिरफ्तार: पुलिस ने लाल बंगला इलाके में घुमाया, जनता में खुशी का माहाैल...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के लाल बंगला में बमबाजी और फायरिंग की घटना में पुलिस ने गांजा तस्कर अंकित तुत्तल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने और समाज को भयमुक्त रखने के लिए अपराधी को पूरे बाजार में घुमाया। जिस पर सभी ने पुलिस की प्रशंसा की। इस घटना के बाद पुलिस अब तक कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।  

15 जनवरी की रात को लाल बंगला की फूल वाली व सुनार वाली गली से जाने वाली गली में फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इसपर चकेरी चौकी के दरोगा रविंद्र राणा की तहरीर पर गौरव जैन, फंडा कंज्जड़, पुल्लू उर्फ शिवांश और प्रिंस सलमान समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ सेवन सीएलए एक्ट व सार्वजनिक स्थान पर विस्फोटक फोड़ने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी।

इसके बाद पुलिस गौरव जैन, साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि, रजाउल्ला, विशाल निगम उर्फ रामजी निगम, रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, सुमित उर्फ शेरा, अतुल कश्यप और छोटू उर्फ अभिषेक सोनकर, राज गिहार और गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इसके बाद इलाके के कालीबाड़ी निवासी गांजा तस्कर अंकित सिंह उर्फ अंकित तुत्तल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गुरुवार को बाजार में घुमाया। अंकित तुत्तल पर एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास, पॉक्सो, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में शराब पार्टी को लेकर हुए विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार