भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह रहा बरकरार, भीड़ के चलते कानपुर सेंट्रल पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं हुआ। मंगलवार रात से बुधवार रात तक 74 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए गईं और वहां से लौटीं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए। क्यूआरटी टीमें एनाउंसमेंट कर यात्रियों की भीड़ इधर से उधर करतीं रहीं। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार रात तक सेंट्रल से 74 स्पेशल प्रयागराज गईं और आईं। बुधवार को 47 ट्रेनें प्रयागराज गईं। 

स्टेशन अधीक्षक के अनुसार यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना से सेंट्रल स्टेशन पर 10 मेमू रैक खड़े कराए गए थे। बुधवार दोपहर प्रयागराज से श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो आगरा-टूंडला और दिल्ली रूट के श्रद्धालुओं का लोड बढ़ा। भीड़ बढ़ने पर तत्काल दिल्ली-टूंडला रूट पर मेमू रैक रवाना की जाती रहीं। एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों से भी यात्री रवाना हुए। इसी तरह उरई-झांसी, फर्रुखाबाद रूट पर भी ट्रेनें भेजी गईं।

4, 5, 6 व 7 प्लेटफार्म पर रहा अतिरिक्त फोर्स

अधिकांश मेला स्पेशल व मेमू रैक 4, 5, 6 व 7 प्लेटफार्म से चल रही थीं। इसलिए इन प्लेटफार्मों पर अधिक भीड़ थी। इससे इन प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त फोर्स मौजूद रहा। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि प्रयागराज से आने व जाने वाली ट्रेनों में भीड़ है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए भीड़ वाले प्लेटफार्म पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।

यह ट्रेनें रहीं निरस्त 

12488 सीमांचल, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 12308 जोधपुर हावड़ा, 15484 महानंदा, 12428 रीवा एक्सप्रेस, 12260 बीकानेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनें बुधवार को निरस्त होने से सेंट्रल नहीं आई। 12314 सियालदह राजधानी, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस, 28961 उधना बनारस एक्सप्रेस, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनें निरस्त रहीं। 54336 कानपुर बालामऊ पैसेंजर, 15554 नई दिल्ली अलीपुरद्वार, 22466 बाबा बैजनाथ धाम एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12596 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रही।

श्रद्धालु की हालत बिगड़ी, हुआ उपचार  

प्रयागराज से आनंद विहार जा रही 12487 में एक श्रद्धालु युवक की हालत बिगड़ गई। युवक 12487 के एस-6 कोच में सवार था। तबियत खराब होने की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची। युवक को ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म एक पर स्थित मेडिकल कैंप में उसका इलाज कराया। युवक ने अपना नाम विजय यादव बताया है।

यह भी पढ़ें-Kanpur सेंट्रल पर अलर्ट, रोकी गईं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों से भरे रहे प्लेटफार्म, मुस्तैद रहे रेलवे अधिकारी व सुरक्षाकर्मी


संबंधित समाचार