लखनऊ : Matrimonial Sites पर तलाकशुदा से की दोस्ती, फिर बैंक अधिकारी बता किया दुष्कर्म
लखनऊ अमृत विचार: महानगर इलाके में रहने वाली महिला कारोबारी से जीवन साथी डॉट कॉम पर खुद को पीएनबी अधिकारी बताकर जालसाज चैटिंग की। जाल में फंसाने के बाद आरोपी ने यौन शोषण करते हुए 5 लाख रुपये नकद और 24 लाख के जेवर ऐंठ लिए। आरोपी की करतूत का पता चलने पर पीड़िता ने बुधवार को महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। गुरुवार को महानगर पुलिस ने आरोपी शेखर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तलाकशुदा महिला कारोबारी ने दूसरी शादी के लिए जीवन साथी डाॅट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनायी थी। कुछ समय पहले बरेली आलोकनगर निवासी शेखर वर्मा ने उनसे संपर्क किया। चैटिंग के दौरान शेखर ने खुद को पीएनबी में अधिकारी बताया। कहा कि उसके माता-पिता का देहांत हो गया है। शेखर महिला कारोबारी के घर पहुंचा और शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद आरोपी उन्हें घुमाने के बहाने से नैनीताल, गुड़गांव और बरेली ले गए और दुष्कर्म करता रहा। इस बीच आरोपी ने काम की बात कहकर कुछ रुपये मांगे और फिर वापस भी कर दिया।
आरोप है कि आरोपी शेखर ने कार व मकान खरीदने के लिए आर्थिक मदद की मांग की। आरोपी ने पांच लाख रुपये नगद और 24 लाख के जेवर हड़प लिए। इसी दौरान पीड़िता का पता चला कि आरोपी बैंक में अधिकारी नहीं है तो उन्होंने इस बात का विरोध किया। आरोपी ने झांसा देकर कोर्ट मैरिज करने के लिए तैयार किया और शादी के फर्जी पेपर बनाकर थमा दिया। फिर शेखर उन्हें गुड़गांव ले गया।
वहां होटल में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं आरोपी की एक कथित बहन गुरुप्रीत ने पीड़िता को फोन कर धमकाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नेहरु इंक्लेव निवासी आरोपी शेखर वर्मा पेशे से जिम ट्रेनर हैं। उसने पहले से दो शादियां कर रखी है। उसकी दूसरी पत्नी ने आरोपी के खिलाफ बदांयू के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में कानपुर के पनकी थाने में रंगदारी मांगने की भी रिपोर्ट दर्ज है।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : प्लाईवुड से लदे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
