राष्ट्रीय खेल: खो-खो के लीग मैच समाप्त, अब होंगे सेमीफाइनल
अमृत विचार, हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों में खो-खो के लीग मैच गुरुवार को समाप्त हो गए हैं और आठ टीमें सेमीफाइलन में पहुंच गई हैं। महिला वर्ग में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और उड़ीसा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जबकि खबर लिखे जाने तक केरल और कर्नाटक के बीच मैच जारी रहा।
पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के बीच हुए मैच में पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड की टीम को 26-20 से हराया। केरल और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में केरल ने उत्तराखंड को 31-22 से हराया। महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 34-22, गुजरात ने तमिलनाडु केा 41-20, महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 32-26 से हराया।
