लखीमपुर खीरी: डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, परखी भोजन की गुणवत्ता
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डीएम और एसपी ने शुक्रवार को अचानक जिला कारागार पर छापा मारा। जेल में बने खाने की गुणवत्ता परखी और बैरकों की सघन तलाशी कराई, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा अचानक जिला कारागार पहुंचे। डीएम व एसपी को देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले बैरकों की तलाशी कराई। बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी पूछी। डीएम ने महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कारागार में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। कारागार परिसर का भ्रमण कर अस्पताल आदि का निरीक्षण कर बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जेलर हरबंस कुमार पांडेय समेत तमाम जेल के अफसर मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि जेल की व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बैरकों में नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रास्ते के विवाद में घर में घुसकर परिवार को पीटा, घर में की तोड़फोड़
