कासगंज: भाजपा नेता ने केए कॉलेज में हुई नियुक्तियों में लगाया धांधली का आरोप
कासगंज, अमृत विचार। केए कॉलेज में फर्जी नियुक्ति का आरोप लगा है। इस संबंध में नगरिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डीएम को मांग पत्र सौंपकर जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मानकों को ताक पर रखकर कॉलेज के कर्मचारियों ने अपने चहेतों को मनमाने रूप से नौकरियां दी हैं। जिससे शैक्षिक कर्मचारियों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को शिकायती पत्र देते हुए बताया केए कॉलेज कासगंज में तृतीय श्रेणी संवर्ग में आठ कर्मचारियों के पद खाली थे। जिसका कॉलेज द्वारा विज्ञापन भी गुपचाप तरीके से अखबार में प्रकाशन किया गया था। जिसकी पूर्व में शिकायत भी की गई थी, शिकायत के आधार पर उस समय कॉलेज द्वारा साक्षात्कार टंकड़ परीक्षा को स्थगित की व्हाट्सएप द्वारा दी गई थी, लेकिन इसी बीच कॉलेज प्रशासन के चहेते अभ्यर्थियों को बुलाकर सॉफ्टवेयर पर न कराकर एमएस वर्ल्ड पर परीक्षा करा दी गई। परीक्षा के दौरान टाइपिंग शीट भी बदलवा दी गई। यह परीक्षा टंकड़ परीक्षा सेवायोजन कार्यालय के किसी भी टाइपिंग एक्सपर्ट की निगरानी में नहीं हुई है। सिर्फ औपचारिकता के लिए मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग कर ली गई है। यह नियुक्ति पूरी तरह से फर्जी है। अधिकांश कॉलेज प्रशासन के चहेते लोग हैं। इसकी दोबारा से जांच कराई जाए। डीएम ने मांग पत्र विचार करते हुए शिकायत कर्ता को उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
कॉलेज प्रबंधन ने भी रखा अपना पक्ष
उधर पूरे मामले पर कॉलेज की तरफ से भी अपना पक्ष रखा गया है। केए कॉलेज के प्रचार्य अशोक रस्तोगी ने बताया कि नियुक्ति से संबंधित विधिवत अखबार में विज्ञापन जारी हुआ था। विज्ञापन को लेकर शिकायत की गई थी। शासन स्तर से जांच हुई। जांच में विज्ञापन और चयन प्रक्रिया को सही पाया गया। शासन द्वारा नियुक्ति की अनुमति मिली, तदोपरांत कार्यभार ग्रहण कराया गया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: राजस्थान के गंगापुर सिटी तक टकनपुर-मथुरा ट्रेन चलाने की मांग
