रोड साइकिलिंग में गुजरात की मुस्कान और एसएससीबी के दिनेश ने जीता गोल्ड

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: 38वें राष्ट्रीय खेलों में दूसरे दिन भी महिला और पुरुष वर्ग की रोड साइकिलिंग इवेंट का आयोजन हुआ। महिला वर्ग में गुजरात की मुस्कान गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष वर्ग में एसएससीबी के दिनेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं रोड साइकिलिंग के दौरान खिलाड़ियों के साथ ही लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला।


शुक्रवार को नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में पारले चौक से पंतनगर एयरपोर्ट तक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान महिलाओं की 60 किमी रोड साइकिलिंग आयोजित हुई। इसमें गुजरात की मुस्कान ने 34.23 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से साइकिल चलाकर पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसी तरह महाराष्ट्र की पूजा बाबन दानौले ने 34.23 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से साइकिल चलाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक हासिल किया। इसी तरह ओडिशा की स्वाति सिंह ने 34.23 किमी. प्रति घंटे की औसत रफ्तार से साइकिल चलाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता।


वहीं पुरुषों की 120 किमी. रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें एसएससीबी के दिनेश कुमार ने 42.74 किमी. प्रति घंटे की औसत रफ्तार से साइकिल चलाकर पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता। जबकि एसएससीबी के ही साहिल कुमार ने 42.74 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से साइकिल चलाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक प्राप्त किया। वहीं तेलंगाना के आशीर्वाद सक्सेना ने 42.69 किमी. प्रति घंटे की औसत रफ्तार से साइकिल चलाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता।