कानपुर के भूगर्भ जल की स्थिति खराब...खतरनाक क्रोमियम और पारा मिला, पार्षद ने ये मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जुही के सबमर्सिबल पंपों में लगाएं आरओ प्लांट

कानपुर, अमृत विचार। एनजीटी को पानी की जांच में शहर के 4 स्थानों पर क्रोमियम के साथ मरकरी (पारा) मिला है। रिपोर्ट आने के बाद जुही बंबुरहिया और राखी मंडी में रहने वाले लोगों को डर सता रहा है। जिससे लोगों ने सबमर्सिबल से पानी लेना बंद कर दिया है। 

भूजल के साथ ही यहां जलकल की लाइनों में भी गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इस समस्या को वैकल्पिक रूप से दूर करने के लिये पार्षद ने अब यहां सबमर्सिबल पंप पर आरओ लगाने की मांग की है। शुक्रवार को पार्षद ने मुख्य अभियंता नगर निगम को दो सबमर्सिबल पंप में आरओ प्लांट स्थापित करने को कहा है ताकि लोगों को साफ पानी दिया जा सके। 

एनजीटी की टीम द्वारा 18 नवंबर को राखी मंडी में सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप के पानी की जांच की गयी थी। जिसमें क्रोमियम और मरकरी ( पारा) घातक स्तर पर पाया गया। यहां पानी में आयरन की मात्रा भी अधिक मिली। जिसके बाद यहां एक सबमर्सिबल में पानी पीने योग्य नहीं है का बोर्ड लगा दिया गया है। क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया ने इस मामले में शुक्रवार को मुख्य अभियंता को पत्र दिया है। 

उन्होंने कहा कि एनजीटी की रिपोर्ट आने के बाद महापौर प्रमिला पांडेय व जलकल महाप्रबंधक एके त्रिपाठी से मिलकर लगभग 400 मीटर गहरे ट्यूबवेल व 2 हजार मीटर पानी की लाइन डालकर शुद्ध जलापूर्ति की मांग की है। जब तक पेयजल समस्या का स्थाई निदान नहीं होता है तब तक जुही बंबुरहिया के दो विभागीय सबमर्सिबल पंप पर आरओ प्लांट लगवाया जाये।

मुख्य अभियंता को पत्र दिया है। कहा है कि आरओ लगाए जाएं। जनता परेशान है। रिपोर्ट आने के बाद और डर बढ़ गया है। नगर निगम अपनी निधि से यह कार्य तो करवा ही सकता है। आश्वासन मिला है।- शालू कनौजिया, पार्षद वार्ड 14

ये भी पढ़ें- कानपुर के CSJMU यूनिवर्सिटी में तीन फरवरी से होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी: देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद् होंगे शामिल

संबंधित समाचार