बहराइच: भाजपा सभासद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

बहराइच, अमृत विचार। शहर के वार्ड नंबर 17 से भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) सभासद ने इंडियन बैंक द्वारा की गई नीलामी में एक जमीन को खरीद लिया। डीएम और एसडीएम के आदेश पर जमीन पर कब्जा भी हो गया। इसको लेकर पूर्व से जमीन में निवास करने वाले दो लोगों ने भाजपा सभासद से 50 लाख की रंगदारी मांगी। सभासद की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी राजीव सिंह पुत्र अवधेश बहादुर सिंह वार्ड नंबर 17 से भाजपा के सभासद हैं। उन्होंने कोतवाली देहात में तहरीर देकर कहा है कि जमीन सरफेसी अधिनियम के तहत इंडियन बैंक द्वारा सार्वजनिक नीलामी संपत्ति सूर्यवंशी ट्रैक्टर प्रोपराइटर रंजना सिंह पुत्री राम बहादुर सिंह गाटा संख्या 1895 और 1896 ग्राम पंचायत धरसांवा की जमीन बैनामा द्वारा खरीद लिया।
जिलाधिकारी न्यायालय ने 16 अगस्त 2024 को वाद संख्या के क्रम में 13 नवंबर को बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने कब्जा के लिए एसडीएम सदर और पुलिस को निर्देशित किया। बैंक द्वारा बेची गई जमीन में दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी सतेंद्र पाल सिंह उर्फ भोलू सिंह उर्फ गुड्डू और सौरभ सिंह पुत्र अमिरिका सिंह रहते थे। जिनको हटाते हुए पुलिस ने कब्जा दिला दिया।
इससे नाराज दोनों लोगों ने सभासद और परिवार के लोगों को धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही मकान और जमीन के लिए दो लाख रुपये प्रति माह देने की बात कही। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि सभासद की तहरीर पर शुक्रवार को दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। उप निरीक्षक नवीन सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने सतेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-Budget 2025: केंद्रीय बजट के मुख्य बिन्दु, एक नजर में ....