बरेली: नशे में धुत्त था ड्राइवर...पलट गया एलपीजी से भरा टैंकर, गैस के रिसाव से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली अमृत विचार। बरेली-दिल्ली हाईवे पर एक एलपीजी से भरा टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया। टैंकर से गैस का रिसाव शुरू होने से लोग दहशत में आ गए। आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाइवे पर आ रहे ट्रैफिक को रोक दिया। जिसके बाद दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग गई। जाम की वजह से राहगीरों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

पूरा मामला मीरगंज लभारी पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल (गैस टैंकर) चालक के नशे में धुत होने की वजह से बेकाबू होकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक टैंकर गाजियाबाद के लोनी से एलपीजी लेकर परसाखेड़ा आ रहा था। लेकिन मीरगंज में नेशनल हाईवे पर लभारी चौकी के पास पलट गया। कैप्सूल के पलटने से गैस का रिसाव चालू हो गया। हादसे में टैंकर चालक मथुरा निवासी विपिन भी मामूली रूप से घायल हुआ है। आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वहां भी हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे सीओ मीरगंज
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मीरगंज अंजनी कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया। टैंकर पर पानी डालना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

पेट्रोल पंप के निकट हुआ हादसा
टैंकर जिस जगह पलटा है, उससे कुछ दूरी पर एक एक पेट्रोल पंप भी है। एलपीजी गैस कैप्सूल एचपी कंपनी का है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद गैस का रिसाव रोक दिया।

संबंधित समाचार