Kanpur के विकास नगर में गरजा बुलडोजर, महापौर प्रमिला पांडेय ने सामने खड़े होकर तुड़वाए अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। विकास नगर में मनोरमा पैलेस के सामने नालों के ऊपर बने अवैध मकानों और दुकानों पर सोमवार को बुलडोजर गरजा। अतिक्रमण की वजह से क्षेत्र में नाला सफाई नहीं हो पाती थी, इससे ओवर फ्लो होकर गंदा पानी लोगों के घरों में भरने लगा था। लगातार आ रहीं शिकायतों के बाद नालों के ऊपर बने करीब 32 अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। महापौर ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ महापौर का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई की। महापौर के नेतृत्व में विकास नगर मनोरमा पैलेस के सामने अभियान शुरू किया गया। यहां पर नालों एवं नालियों पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर लिए गए थे। अवैध अतिक्रमण के कारण नालों का पानी सड़कों और लोगों के घरों में घुस रहा था। 

लगातार मिल रही शिकायतों के कारण यहां पर नालों के ऊपर बने करीब 32 अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। महापौर ने इस दौरान चेतावनी दी कि अगर फिर से यहां पर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो ना केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि विधिक कार्रवाई भी जाएगी। महापौर ने एक बार फिर दोहराया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे कुछ दिनों पहले महापौर ने सीसामऊ, गोविंद नगर, बाबूपुरवा और बेकनगंज में अभियान चलाकर नालों और फुटपाथ पर किए गए बड़े पैमाने पर कब्जों को हटाया था।

यह भी पढ़ें- बुनकरों के बच्चों की कैसे होगी पढ़ाई?...कानपुर में बुनकर बोले- बजट में मायूसी ही हाथ लगी

 

संबंधित समाचार