Kanpur में 13 लाख का माल पार: चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी किए नकदी व जेवरात, बांदा गया था पीड़ित परिवार
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में चोरों ने बांदा गए परिवार के घर के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात समेत 13 लाख का माल पार कर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। सोमवार सुबह अगल-बगल के रहने वालों ने परिवार को घटना की सूचना दी। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
जगईपुरवा भठ्ठा निवासी ज्ञानू गुप्ता सब्जी विक्रेता है। परिवार में पत्नी सुनीता, बेटा सिद्धार्थ और बेटी रागिनी है, जबकि दो अन्य बेटियों की शादी हो चुकी है। पिछले सप्ताह पूरा परिवार बांदा के नरेनी में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पूरा परिवार गांव गया था। इस दौरान घर में घुसे चोरों ने अलमारी और लॉकर के ताले तोड़कर छह लाख की नकदी और सात लाख के जेवरात समेत करीब 13 लाख का माल पार कर दिया।
सब्जी विक्रेता ज्ञान गुप्ता ने बताया कि उन्होंने छोटी बेटी रागिनी की शादी के लिये जेवरात बनवाए थे। इसके साथ ही बड़ी बेटी चिक्की के जेवरात भी यहीं पर रखे थे। पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
