Kannauj में सिपाही के रिश्तेदारों को पीटा: ढाबे में आरोपियों ने की गाली गलौज, मना करने पर किया हमला, 17 पर रिपोर्ट दर्ज
.jpg)
कन्नौज, अमृत विचार। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे सदर कोतवाली प्रभारी के हमराह सिपाही के रिश्तेदारों से ढाबे पर मारपीट कर दी गई। मामले में पुलिस ने सात नामजद व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दो फरवरी की रात 09:20 बजे एटा जनपद के थाना मिरहची के गांव नगला बाबू निवासी अमित कुमार अपने परिजन व मित्र लोकेश रावत निवासी वहीन जनपद पलवल हरियाणा, रंजीत यादव निवासी पीएसी 45 वाहिनी थाना महुआ खेडा जनपद अलीगढ, अजय सिंह निवासी पाडी मासून थाना व जनपद पौड़ी उत्तराखण्ड, कोमल शर्मा पत्नी अनिल शर्मा निवासी दक्षिणपुरी थाना बेडकर नगर नई दिल्ली के साथ महाकुंभ से त्रिवणी स्नान कर लौट रहे थे।
कन्नौज बाईपास पर खाना खाने के लिये वलारपुर चौराहे के निकट कन्नौज ढाबा पर रुके। यहां चाय पी रहे थे। इसी दौरान ढाबे पर बैठे कुछ लोग शराब के नशे में गालीगलौज कर रहे थे। जब इनको मना किया तो मौजूद छह लोगों में रोहित कटियार निवासी मानपुर गाली देने लगा। उसने 08-10 साथियों को फोन कर बुला लिया। इस के बाद सभी ने लाठी डंडों सरिया से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। इससे कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो 17 लोग मारपीट करते दिखे। इनमें सात की पहचान कर ली गई। अमित की तहरीर पर पुलिस ने सदर कोतवाली के गांव मानपुर निवासी कृष्णा कटियार पुत्र बब्लू कटियार, रोहित कटियार, सूर्यांश कटियार पुत्र विवेक कटियार, सदर कोतवाली के भूडपुर्वा निवासी पुष्पेंद्र पाल, सदर कोतवाली के केशरीपुर्वा निवासी अर्पित यादव, अंशू उर्फ हिमांशू यादव पुत्र वलवंत यादव, सदर कोतवाली के गांव मलिकापुर निवासी रजत के अलावा 08-10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।