एसटीएच में 150 की जगह 570 में होगा अल्ट्रासाउंड
On
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: अस्पतालों में एक समान यूजर चार्ज होने के बाद अब डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में रेडियोलॉजी सेवाओं में शुल्क को बढ़ा दिया गया है। मंगलवार से बढ़े हुए शुल्क पर मरीजों का उपचार होगा।
एसटीएच में पहले अल्ट्रासाउंड 150 रुपये का होता था लेकिन अब इसके लिए 570 रुपये देने होंगे। इस तरह सीटी स्कैन 400 रुपये की जगह 1350 रुपये में होगा। एमआरआई का शुल्क भी बढ़ गया है। यह 2500 की जगह अब 3900 रुपये में होने के आसार हैं। एक्स-रे 90 रुपये की जगह 133 रुपये में होगा।
इसी तरह अन्य जांचों को भी बढ़ाया गया है। इससे पहले ओपीडी और आईपीडी का शुल्क बढ़ा दिया गया था। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि नई दरों पर मरीजों का उपचार किया जाएगा।