कुमाऊं का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी में शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार : कुमाऊं के पहले सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का संचालन हल्द्वानी के पांडे नवाड़ में शुरू हो गया है। सीडीओ अशोक पांडे ने सोमवार को नशा मुक्ति केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को केंद्र के समीप राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की चारदीवारी का रंगरोगन, तत्काल सफाई के निर्देश दिए।
केंद्र परिसर में गुजर रही सिंचाई नहर की मरम्मत के लिए भी कहा। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मॉसेज के प्रतिनिधि से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान दीपांकर घिल्डियाल, डॉ श्वेता खर्कवाल, बीडीओ असगर तनवीर, एएई संजय कुमार मौजूद रहे।
