Bareilly: अवैध स्विमिंग पूलों पर कसेगा शिकंजा, चलेगा अभियान...होगी कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार : भू-गर्भ जल विभाग अवैध स्विमिंग पूलों पर कार्रवाई के लिए अगले महीने से सर्वे अभियान शुरू करेगा। अफसरों के अनुसार इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
अभियान के दौरान अवैध स्विमिंग और वाहन धुलाई सेंटरों को चिह्नित किया जाएगा। विभाग की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में सर्वे करेंगी। अवैध स्वीमिंग पूल युवाओं के लिए काल साबित हो रहे हैं। नवाबगंज और शहर के कर्मचारी नगर में अवैध स्वीमिंग पूल में नहाते दो युवकों डूबकर मौत हो चुकी है। इस मामले में अवैध पूल सील कर संचालकों पर कार्रवाई की गई थी। विभाग के सीनियर हाईड्रियोलॉजिस्ट सौरभ शाह ने बताया कि जल्द टीमों से सर्वे कराया जाएगा। स्थानीय लोगों से जानकारी ली जाएगी। अवैध स्विमिंग पूल का संचालन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: डीएम ने 7 अपराधियों पर की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 महीने के लिए जिला बदर
