Bareilly: डीएम ने 7 अपराधियों पर की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 महीने के लिए जिला बदर 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : डीएम रविंद्र कुमार ने सात अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर कर दिया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार थाना बारादरी के दुर्गानगर निवासी रोहन ठाकुर उर्फ रोहन सिंह, थाना बहेड़ी के गांव नजरगंज के मंजूर अहमद, थाना भोजीपुरा के वसुधरन जागीर के मो.नवी, थाना शेरगढ़ के मोहमदपुर के रवि, बहेड़ी के सकुटिया निवासी तस्लीम, बारादरी के सैलानी निवासी आमिर जमाली और एजाज नगर गौंटिया निवासी साजिद कानून व्यवस्था में बाधा बन रहे थे। 

आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सातों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजी थी। डीएम ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के सातों गैंगस्टरों को छह माह के जिला जिला बदर करने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने आदेश में कहा कि जिला छोड़ने के बाद उनका नया ठिकाना क्या होगा, इसकी सूचना भी पुलिस को देंगे। जिला बदर की समयावधि में कोई भी जिले की सीमा में पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित, दुकानदारों में मची खलबली

संबंधित समाचार