Bareilly: कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित, दुकानदारों में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कृषि विभाग ने मीगरंज क्षेत्र में खाद और बीज की 11 दुकानों पर सोमवार को छापा मारकर जांच की। ओवररेटिंग, अधूरे दस्तावेज, दुकान बंद कर भागने पर सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और चार दुकानों से खाद और बीज के नमूने लिए गए। छापेमारी के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा।

जिला कृषि अधिकारी रितुषा तिवारी ने मीरगंज तहसील क्षेत्र में गांव हुरहुरी, धनेटा, मिर्जापुर, शाही में आकस्मिक छापे की कार्रवाई की। दुकानों में खाद का स्टाॅक देखने के साथ बाेरियां भी चेक की गईं और चार नमूने भरे गए।

दुकान का शटर गिराकर भागने वाले गांव हुरहुरी के गंगवार कृषि सेवा केंद्र, श्री खाटूश्याम फर्टिलाइजर, ओम पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइजर, जयशिव बीज भंडार, बालाजी खाद भंडार और अधूरे दस्तावेज मिलने पर मिर्जापुर गांव के एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप, रजा कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में खाद और बीज की ओवररेटिंग को लेकर टीमें अलर्ट मोड में है। मानक के विपरीत भंडारण, कालाबाजारी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 18 लोगों पर FIR, घर के बाहर पी रहे थे शराब...विरोध करने पर महिला को पीटा, अब फंसे

संबंधित समाचार