Bareilly: 18 लोगों पर FIR, घर के बाहर पी रहे थे शराब...विरोध करने पर महिला को पीटा, अब फंसे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : हजियापुर में घर के बाहर शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की। थाना बारादरी पुलिस ने छह नामजद और 12 अज्ञात समेत 18 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हजियापुर निवासी सबनूर ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे पड़ोस में रहने वाले आमिर, जावेद उर्फ सुल्तान, फैजान, खालिद, अकरम और मोहसिन उसके घर के सामने शराब पीकर शोर-शराबा कर रहे थे। उन्होंने और उनकी मामी ने विरोध किया तो गालीगलौज की। उनके मामा अबरार व मौसा बाबू के साथ भी गालीगलौज की। इसके बाद आरोपी 12 अज्ञात लोगों उनके घर में घुस आए और डंडों से सभी की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस को फोन किया तो सभी फरार हो गए। जब पुलिस आकर चली गई तो आरोपियों ने घर पर पथराव किया।

यह भी पढ़ें- World Cancer Day: अगर दिखें ये लक्षण तो हो सकता हैं कैंसर, समय पर कराएं इलाज...मिलेगी निजात

संबंधित समाचार