Kanpur: पोर्टल पर अपडेट नहीं तो अफसरों का रुकेगा वेतन, सीएम डैश बोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिन परियोजनाओं के पूर्ण होने की तिथि पोर्टल पर अपडेट नहीं है, उन परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने एक परियोजना में लापरवाही होने पर लोक निर्माण विभाग के एक अधिशासी अभियंता को उस परियोजना से हटा दिया है। सरसैया घाट स्थित सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सीएम डैश बोर्ड की बैठक की। 

उन्होंने अधूरे कार्य और पोर्टल पर पूर्ण होने की तिथि अपडेट नहीं किए जाने पर उन कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जताई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि इस पर संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकें। यूपी वक्फ विभाग निगम लिमिटेड द्वारा सद्भाव मंडप कोटोंमेंट बोर्ड के निर्माण कार्य में कोई प्रगति न किए जाने के कारण व जल निगम अर्बन के अनुपस्थित होने पर दोनों का वेतन रोकने को कहा। 

कार्यदायी संस्था एसटीपीआई आईटी /सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क द्वारा बैठक में उपस्थित न रहने पर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश किया। डीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ (यूपीआरएनएसएस ) द्वारा मेडिकल कालेज में यूजी ब्वायज हास्टल के विस्तार कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा। टॉस्क फोर्स समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (निर्माण खंड-2) को इस परियोजना से तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। दादा नगर रेलवे उपरगामी सेतु निर्माण कार्य को लेकर विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने पर डांट लगाई।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महिला की मौत: घर के भीतर पड़ी मिलीं, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार