Kanpur में महिला की मौत: घर के भीतर पड़ी मिलीं, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में प्रापर्टी डीलर की पत्नी का शव घर पर पड़ा मिला। इस दौरान घर पहुंचे भतीजे ने दरवाजा न खोलने पर अन्य लोगों को सूचना दी। बाद में पहुंचे पति ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस जांच कर रही है।

गुजैनी डी-72 निवासी संतोष मखीजा प्रापर्टी डीलर हैं। परिवार में पत्नी 44 वर्षीय भावना मखीजा, एक बेटा पुष्कर साउथ अफ्रीका में पढ़ाई कर रहा है, वहीं बेटी लवीना साथ में रहती हैं। पति के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे भतीजा प्रिंस घर पहुंचा लेकिन काफी खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। उसने उन्हें कॉल कर बताया। वह पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए, जहां पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें- 'शहरी समस्याओं के हल के लिए एआई महत्वपूर्ण': कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने AI को बताया प्रभावी टूल, कहा ये...

 

संबंधित समाचार