रैपिडो वालों ये मांग तो जायज है... वीडियो बनाकर लड़की ने बयां किया दर्द, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः आज के टाइम में कैब और बाइक सर्विस का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। हर कोई इजी गोइंग राइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है। कई लोग जगह की कमी की वजह से बाइक या फिर कार नहीं खरीदते हैं। उन्हें कहीं जाना होता है तो वे मेट्रो, ऑटो, कैब या फिर बाइक सर्विस का इस्तेमाल कर लेते हैं। आप भी शायद ऊबर, रैपिडो, ओला जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते होंगे। मगर क्या हो अगर आप डेली इस तरह की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हो तो क्या...एक ऐसा ही अतरंगी वायरल वीडियो हम आप के लिए लेकर आए हैं। 

ये वीडियो एक लड़की की है, जो रैपिडो बाइक सर्विस का इस्तेमाल डेली करती थी, उसे लेकर सोसाइटी में लोगों ने उल्टी-सीधी बातें करनी शुरू तक दी। उसने एक वीडियो बनाकर अपनी परेशानी भी बताई और रैपिडो और अन्य बाइक सर्विस देने वाली कंपनियों से एक मांग भी की। आइए आपको बताते हैं कि आखिर लड़की वीडियो में क्या कहती है।

लड़की ने क्या कहा?

वीडियो वायरल में लड़की कहती है कि 'रैपिडो और दूसरे ब्रांड जो बाइक सर्विस देते हैं, उनसे हंबल रिक्वेस्ट है की आप प्लीज अपने राइडर्स को अपने ब्रांड के टी-शर्ट दीजिए।' आगे लड़की कहती है कि 'हम रोज रैपिडो से ऑफिस आना जाना करते हैं। वहीं कई बार दिन 4-4 रैपिडो की जरूरत पड़ जाती है। मुझे कल पता चला कि हमारी सोसाइटी में यह बात चल रही है कि हम नए-नए लड़कों के साथ रोज-रोज घूमते हैं। लेने कोई और आता है और छोड़ने कोई और जाता है। घर की बहन-बेटियों की जो इज्जत हैं, उसकी भी ऐसी की तैसी हो रही है। प्लीज आप लोड ड्राइवर को अपने-अपने ब्रांडे की टी-शर्ट दीजिए।'

यह वीडियो एक्स प्लटेफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'रैपिडो वालों ये मांग तो जायज है।'

यह भी पढ़ेः Viral Video: पत्नी ने की पति की चप्पल से पिटाई, जमकर मचाया हंगामा

संबंधित समाचार